108 आपात कालीन सेवा सहित अन्य चिकित्सा सेवाएं 6 माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित
 

 

जयपुर 13 मार्च। राज्य सरकार  ने अधिसूचना जारी कर 108 आपात कालीन सेवाओें के साथ-साथ 104 जननी एक्सप्रेस, बेस एम्बूलेंस एवं 104 टोल फ्री चिकित्सा   परामर्श सेवाओं को 14 मार्च से आगामी 6 माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है।

 

अधिसूचना के अनुसार 108 आपात कालीन सेवाओं के साथ-साथ 104 जननी एक्सप्रेस , बेस एम्बूलेंस एवं 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवाओं जिनका संचालन सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके ईएमआरआई के माध्यम से इनिटग्रेटेड एम्बूलेंस प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है इसके  समस्त कार्यालय एवं कर्मचारियों तथा उसके कार्यकलापोें से संबंधित समस्त सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया  है।

 

चिकित्सा   परामर्श सेवाओं में हड़ताल होने से इन सेेवाओं के प्रदाय एवं अनुरक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने और जन समुदाय को  होने वाली भारी कठिनाई को देखते हुए अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया है

Popular posts
मुख्यमंत्री के आह्वान पर एक दिन में जुटे 21 करोड़ रूपये से अधिक पीड़ित मानवता की मदद के लिए चारों तरफ से उठे हाथ
Image
कोविड-19 के हर खतरे से निपटने के लिए तैयार राज्य सरकार शासन सचिवालय में आईटी वॉर रूम स्थापित
अखिल भारतीय राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने 11 हजार  चिकित्सकों का एक दिन का वेतन देने की घोषणा की
Image
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर 30 मार्च तक बंद रहेंगे - मुख्यमंत्री
Image
लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब व मजदूर वर्ग का व्यक्ति भूखा न सोएं - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री