साबुन से हैंडवाश के लिए पेयजल की निर्बाध व नियमित  आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिशा- निर्देश 
जयपुर, 20 मार्च । जन स्वास्थ अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए साबुन से हैंडवाश करने हेतु अस्पतालों व आमजन कोे प्रदेश में पेयजल की निर्बाध व नियमित आपूर्ति सुनिश्चित के दिशा- निर्देश जारी किये गए हैं। 

 

विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने बताया कि राज्य के सभी पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों तथा सवाई मानसिंह अस्पताल व मेडिकल कॉलेज जयपुर में निर्वाध व नियमित रूप  से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त पूरे प्रदेश में लीकेज या क्षतिग्रस्त पाईप लाईन्स को मिशन मोड में ठीक करने के लिये संबंधित अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता को उत्तरदायी किया गया है। 

 

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आपूर्तित पेयजल के नमूने नियमित रूप से जॉच हेतु लिये  जाने के आदेश भी जारी किये गये हैं। कहीं  पर भी गंदे पानी की आपूर्ति की सूचना मिलते ही तत्काल पानी की पाईप लाईन का विच्छेद करें तथा  नियमानुसार पानी की पाईप लाईन  को तत्काल दुरूस्त कर गुणवत्ता के लिए पानी के नमूनों की जॉच करे तथा निर्धारित मानको के अनुसार पेयजल की आपूर्ति कराने के निर्देश दिये गए हैं।

 

जन स्वास्थ अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लोराईड प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित डी.एफ.यू. युनिट कार्यशील अवस्था में रखने के आदेश दिये गये हैं। जिन स्थानों पर विभाग द्वारा आर. ओ प्लांट स्थापित किये गये है, उनसे नियमित जल आपूर्ति तथा उनके पेयजल की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से होगी। अकार्यशील आर.ओ प्लांट्स व डी.एफ.यू. यूनिट्स को नियमानुसार ठीक करवाकर तत्काल चालू कराया जाएगा। 

 

  अपरिहार्य कारणों से पानी की आपूर्ति नही होने की स्थिति में समय पर संबंधित जिला कलक्टर को सूचित किया जाएगा तथा टैंकर से निर्धारित गुणवत्ता का पानी पहुंचाया जाएगा।

 

Popular posts
मुख्यमंत्री के आह्वान पर एक दिन में जुटे 21 करोड़ रूपये से अधिक पीड़ित मानवता की मदद के लिए चारों तरफ से उठे हाथ
Image
कोविड-19 के हर खतरे से निपटने के लिए तैयार राज्य सरकार शासन सचिवालय में आईटी वॉर रूम स्थापित
अखिल भारतीय राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने 11 हजार  चिकित्सकों का एक दिन का वेतन देने की घोषणा की
Image
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर 30 मार्च तक बंद रहेंगे - मुख्यमंत्री
Image
लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब व मजदूर वर्ग का व्यक्ति भूखा न सोएं - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री